कोडरमा, मई 31 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र की एक युवती ने एक स्कूल के निदेशक नितेश सिंह, इनके भाई नीरज कुमार सिंह, पिता प्रदीप सिंह सहित अन्य पर जान मारने के नीयत से मारपीट करने और छेड़खानी का आरोप लगाया है। युवती अपनी मां, बहन, पिता एवं अन्य परिजनों के साथ शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंची थी। युवती ने थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए मारपीट व छेड़खानी करने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रही थी। आवेदन में रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया गया है। इधर, इस मामले में एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत को लेकर डोमचांच थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...