मैनपुरी, दिसम्बर 4 -- अभिलेखों में ओवरराइटिंग करके 50 बीघा जमीन स्कूल के नाम दर्ज करा दी गई। इसकी शिकायत डीएम और एसडीएम से की गई, साथ ही एसडीएम कोर्ट में वाद भी दायर कर दिया गया। एसडीएम किशनी ने शिकायत के आधार पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मैनपुरी से रिपोर्ट तलब की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि स्कूल संस्था के लोगों ने राजस्व कर्मचारियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की और सरकार की 50 बीघा जमीन स्कूल के नाम दर्ज करा ली। पिंकी पत्नी शैलेंद्र कुमार निवासी नगला मंगद थाना किशनी ने 26 अगस्त 2025 को एसडीएम को शिकायती पत्र दिया और जानकारी दी कि आदर्श विद्यालय किशनी के नाम 50 बीघा जमीन हेरफेर करके कागजों में दर्ज करा दी गई है। पहले जमीन का रकबा 2.74 एकड़ था। ओवरराइटिंग करके इसके आगे एक लिखा गया और रकबा 12.74 एकड़ कर दिया गया। आकार पत्र पर 10 एकड़ रकबा बढ़ाए...