पलामू, सितम्बर 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के एमके डीएवी पब्लिक स्कूल में नये प्राचार्य के रूप में इंद्राणी चटर्जी ने अपना योगदान सोमवार को दिया। योगदान देने के बाद स्कूल परिवार और स्थानीय प्रबंधन समिति ने उनका स्वागत किया। विद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सतवीर सिंह, प्रभारी प्राचार्य आलोक कुमार और अन्य शिक्षकों ने नए प्राचार्य के अलावे स्कूल प्रबंधक सह नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल रांची की प्राचार्य किरण यादव का स्वागत किया। एमके डीएवी स्कूल के नए प्राचार्य इंद्राणी चटर्जी ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा के युग में चहुंमुखी दृष्टि एवं निरंतर तकनीकी विकास एवं प्रयोग पर बल देने की आवश्यकता है। छात्र बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करें एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर अपना एवं विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन करें...