बांका, अगस्त 7 -- बांका, वरीय संवाददाता। बांका प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, गोरवामारण में मंगलवार को एमडीएम में छिपकली निकलने तथा भोजन करने से करीब 15 बच्चों के बीमार होने के मामले में बुधवार को शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची तथा मामले की गंभीरता से जांच की। जांच के बाद स्कूल के रसोईया व सहायक रसोईया को दोषी पाते हुए चयनमुक्त करने का अनुसंशा किया गया है तथा स्कूल के प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण पूछा गया है। पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठकर वहां भोजन भी किया। जानकारी देते हुए एमडीएम डीपीओ राजकुमार राजू ने बताया कि शिक्षा विभाग ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया तथा बुधवार को संयुक्त रूप से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला साधन सेवी, मध्याह्न भोजन योजना, बांका द्वारा स्कूल पहुंचकर जांच किया गया। उक्त घटना में वि...