चतरा, नवम्बर 22 -- लावालौंग प्रतिनिधि थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित मॉडल स्कूल में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए कम्प्यूटर समेत लाखों की सामग्री चोरी कर ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। प्रधानाध्यापक भगीरथ मिस्त्री ने बताया कि स्कूल के पिछले हिस्से की दीवार काफी नीचे है, जिसका फायदा उठाकर चोर भीतर घुसे। स्कूल में प्रवेश के बाद चोरों ने सबसे पहले परिसर की सभी जल रही लाइटों और हाइलोजन के तार काट दिए। इसके अलावा कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के तार भी काट दिए गए, जिससे किसी तरह का फुटेज नहीं मिल सका। कार्यालय कक्ष का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने स्मार्ट टीवी को हथौड़ी मारकर तोड़ दिया। वहीं स्टोर रूम का ताला तोड़कर सभी लॉकरों की चाबियाँ निकालकर एक-एक कर ख...