जहानाबाद, जनवरी 20 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी द्वारा काको प्रखंड स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय, चकहसन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहाँ शैक्षणिक स्तर पर संतोष व्यक्त किया गया, वहीं प्रशासनिक लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया गया। विद्यालय भवन की अत्यंत जीर्ण-शीर्ण और जर्जर स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पूर्व प्रभारी प्रधान शिक्षिका उर्मिला कुमारी के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है। भवन के रखरखाव और समय रहते इसकी सूचना न देने को लेकर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए डीईओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल निर्देशित किया कि वे विद्यालय की वस्तुस्थिति पर विस्तृत प्रतिवेदन सौंपें। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के पठन-पाठन के लिए अविलंब किस...