समस्तीपुर, अप्रैल 26 -- पूसा। पूसा प्रखंड के एक निजी आवासीय विद्यालय (वैनी) से खिड़की तोड़कर भागे चारो छात्रो को पुलिस ने गुरूवार की सुबह समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चारो बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है। बच्चों की बरामदगी के साथ ही परिवार समेत स्कूल प्रबंधन व पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान बच्चों ने भागने का कारण मन नहीं लगना बताया है। छात्रो का कहना था कि उनके मोबाईल भी स्कूल प्रबंधन ने लेकर परिजनों को दे दिया था। बता दें कि बीते मंगलवार की देर रात चारो छात्र खिड़की तोड़कर स्कूल से फरार हो गये थे। जानकारी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन के होश उड़ गये। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के अनुसार ...