गिरडीह, मई 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जोकटियाबाद में छत से प्लास्टर टूटकर गिर गया, गनीमत थी कि बच्चे क्लासरुम में नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना मंगलवार सुबह 6.45 बजे के करीब हुई है। ग्रामीण अर्जुन पासवान, प्रदीप पासवान आदि ने बताया कि वे लोग सुबह में स्कूल के बाहर ही थे। क्लास रुम से आवाज आने पर कई ग्रामीण स्कूल गए तो देखा कि प्लास्टर टूट कर गिरा हुआ है। बताया कि उस समय कुछ बच्चे ही स्कूल पहुंचे थे, जो बाहर खेल रहे थे। बताया गया कि प्रावि जोकटियाबाद में पिछले दो तीन साल से छत पर बारिश का पानी डंप हो जाता है। इस कारण बारिश होने पर क्लासरुम में कहीं-कहीं पानी टपकता है। जिस स्थान पर पानी का जमाव होता है। वहां प्लास्टर के कमजोर हो जाने के कारण छत का प्लास्टर अब टूटकर गिरने लगा है। इससे अभिभावको...