बिजनौर, जुलाई 4 -- नूरपुर। गांव मिर्जापुर ढीकली निवासी नूरपुर के एक स्कूल के चौकीदार का शव स्कूल के पास ही सड़क किनारे नाले में मिला। शुक्रवार को अपरान्ह स्योहारा मार्ग पर आरएसएस स्कूल के पास सड़क किनारे नाले में मिलने से सनसनी फैल गयी। मिर्जापुर ढीकली निवासी हुकम सिंह 52 वर्ष पुत्र जागन सिंह आरएसएस पब्लिक स्कूल स्योहारा रोड नूरपुर में चौकीदार है। गयरूवार कि शाम को वह घर से स्कूल माज़ चौकीदारी करने आया था लेकिन शुक्रवार की दुपहर तक भी घर वापस नही गया। परिवारजनों के तलाश करने पर स्कूल के पास सड़क किनारे गड्ढे में हुकम सिंह का शव दिखाई दिया। पुलिस ने सूचना पर शव को सीएचसी पहुंचाया। वहां मृत घोषित करने पर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह का कहना है शव मिलने के स्थान के पास ही मृतक के खाने का सामान भी पड़ा मिला है। देर...