प्रयागराज, जून 27 -- 17 से 26 जून के बीच बिना पूर्व सूचना के गैरहाजिर मिले 37 शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के अलावा 10 शिक्षामित्रों-अनुदेशकों से जवाब तलब किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में अनुपस्थिति के संबंध में समुचित साक्ष्यों सहित अपना स्पष्टीकरण अपने खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कार्यवाही की जाएगी। नोटिस पाने वालों में परिषदीय विद्यालय देहरा हंडिया के प्रधानाध्यापक विजय सिंह, मेहा जागीर मांडा के प्रधानाध्यापक सूर्यकांत मिश्रा, बेरी मांडा के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला और कतवारूपुर बहादुरपुर के प्रधानाध्यापक रामरतन का नाम भी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...