गंगापार, दिसम्बर 6 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। विद्यालय में पढ़ने के लिए गई छात्रा घर वापस नहीं लौटी। परिजन छात्रा की तलाश में जुटे हुए थे। इस बीच मालूम हुआ कि छात्रा स्कूल के गेट के पास से एक युवक तथा उसके तीन सहयोगी आटो पर बैठा कर ले गए हैं। छात्रा के पिता ने मऊआइमा थाने में एक नामजद तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक कक्षा नौ की छात्रा एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। चार दिसंबर को छात्रा सुबह पढ़ने के लिए घर से निकली परंतु घर वापस नहीं लौटी। जिस पर परिजन चिंतित हो गए। बाद में मालूम हुआ कि छात्रा को स्कूल के गेट के पास से एक युवक तथा उसके तीन सहयोगियों ने ऑटो पर बैठा कर ले गए हैं। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि बेटी 50 हजार रुपए नकदी और अपनी मां का सोने और चांदी के दो लाख के जेवरात भी ले गई है।...