महाराजगंज, जनवरी 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल नौतनवा के संचालन को लेकर चल रहे विवाद में सोमवार को उस समय गहमा-गहमी बन गई, जब एसडीएम नवीन प्रसाद के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर पिंगल राणा उच्च न्यायालय का आदेश का पालन कराने पहुंचे। स्कूल गेट का ताला बंद होने के कारण उसे तोड़ा गया और उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराते हुए स्कूल संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी संस्था के लोगों को सौंप दी गई। स्कूल संचालन का पदभार दिलाने के लिए उच्च न्यायालय ने 31 अक्तूबर को आदेश दिया था। गोरखा भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा संचालित गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल लगातार चल रहे विवादों की वजह से स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट मंडराने लगा था। उच्च न्यायालय का आदेश का पालन नहीं होने पर स्कूल क...