कोडरमा, जुलाई 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। स्कूल के गार्ड का थाना मंगलवार की सुबह सड़क किनारे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परसाबाद एक विद्यालय के सुरक्षागार्ड का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। वह एके मेमोरियल दिल्ली पब्लिक स्कूल, परसाबाद में बतौर सुरक्षा गार्ड काम करते थे। मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के तिलरा गांव शिवशंकर यादव (55) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, गार्ड का शव स्कूल से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे पड़ा मिला। घटना की जानकारी जयनगर पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह,एसआई समसुद्दीन खान,विकास कुमार एवं कटिया पिकेट प्रभारी अरविंद हांसदा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। स्कूल प्रबंधन का पक्ष इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य कृष्णकांत सिंह ने बताया कि शिवशंकर ...