सहारनपुर, अगस्त 25 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय भनेड़ा खेमचंद के खेल के मैदान पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जल्द अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन द्वारा जहां नानौता देहात के प्रधान पर कार्रवाई की जा रही है वहीं भनेड़ा खेमचंद में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। भनेड़ा खेमचंद गांव निवासी ठाकुर विक्रम सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व नानौता देहात प्रधान नीरज सिंह का मकान स्कूल की जमीन पर अवैध निर्माण बताकर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर गिरवा दिया है। जबकि भनेड़ा खेमचंद के उच्च प्राथमिक विद्यालय(कंपोजिट) की करीब 10 बीघा खेल मैदान की भूमि के ऊपर किए गए अवैध कब्जे को तहसील प्रशासन नहीं हटवा पा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी ग्रामीणों ने अवैध कब्जा हटवाए जाने को तहसील प्...