बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- स्कूल के क्लास रूम में घुसकर महिला ने छात्राओं को पीटा मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदियासराय गांव की घटना ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा, पुलिस पहुंची मौके पर फोटो : हंगामा-मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदियासराय स्कूल में बुधवार को हंगामा करते ग्रामीण। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदियासराय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को अचानक अफरातफरी मच गयी। एक महिला अपने बेटे के साथ क्लास रूम में घुस गयी और छात्राओं पर डंडे बरसाने लगी। वहां मौजूद शिक्षकों ने छात्राओं को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। इससे ग्रामीण भड़क गये और जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करवाया। पीड़िता चार छात्राओं ने बताया कि क्लास के दौरान ही मां-बेटे अंदर घुस गये। महिला ने उनके बाल ...