बहराइच, अगस्त 30 -- बिछिया। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के प्राथमिक विद्यालय सुजौली में शनिवार को कक्षा 2 की क्लास में एक जहरीला सांप पहुंच गया। गनीमत रही कि कुछ समय पूर्व ही विद्यालय की छुट्टी हो चुकी थी और बच्चे स्कूल से चले गए थे। मौके पर मौजूद शिक्षक आशीष, शैलेंद्र, जयप्रकाश ने सतर्कता दिखाते हुए अन्य शिक्षकों को सूचना दी और शिक्षकों ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग के वाचर सूरज शुक्ला और विकास राजपूत मौके पर पहुंच गए। शिक्षकों की मदद से जहरीले सांप पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...