देवघर, सितम्बर 11 -- मधुपुर। सारठ-मधुपुर एनएच पर एक गांव अवस्थित स्कूल के केयर-टेकर की पांच वर्षीया बच्ची को एक किशोर ने ईंट भट्ठे पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के संबंध में पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि वह लोग पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र रहने वाले हैं। पति बच्चों के साथ स्कूल परिसर में रहती है। पति स्कूल में केयरटेकर का काम करता है। मंगलवार शाम बेटी स्कूल परिसर में खेल रही थी। उस बीच वह काम में व्यस्त हो गई। काम खत्म होने के बाद बेटी को देखने गई तो वह वहां नहीं मिली। खोजते हुए स्कूल बाहर आसपास गई। इधर-उधर देखने पर ईंट भट्ठे के पास रोती मिली। वह काफी घबराई हुई थी। पूछने पर उसकी बेटी एक किशोर के तरफ दिखाते हुए कहा कि उसे जबरन ईंट भट्ठे की तरफ ले गया और कपड़े उतारकर गलत काम किया। शरीर में दर्द होने पर किशोर ने उस...