हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- महुआ, एक संवाददाता। स्कूल के कमरे का वेंटीलेटर तोड़कर चोर नगदी और चांदी के सिक्के सहित विभिन्न सामान चोरी कर ले गए। सबूत मिटाने के लिए चोर स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी खोलकर ले गए। घटना का अंजाम रविवार की रात महुआ थाना से महज कुछ दूरी पर जवाहर चौक स्थित एक निजी स्कूलों में दिया। सोमवार की सुबह स्कूल संचालक को चोरी हो जाने की जानकारी मिली तो वे दौड़े दौड़े पहुंचे और सूचना डायल 112 के अलावा थाने को दी। यहां गुरुकुल स्कूल के संचालक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कर उनके स्कूल के कार्यालय का वेंटीलेटर तोड़कर उसमें प्रवेश कर गए और गोदरेज तोड़कर बच्चों से वसूल कर रखे गए 45 हजार रुपए नगदी, लक्ष्मी और गणेश जी के पास रखें चांदी के पांच सिक्के को चोरी कर लिया। सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी चोर खोलकर ले गए। उन्होंन...