सिमडेगा, अगस्त 25 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मवि सेमरटोली में रविवार की रात अज्ञात चोरो के द्वारा एमडीएम के चावल की चोरी की गई है। विदयालय के एचएम किरण कुमारी ने बताया कि सोमवार को जब स्कूल खोला गया तो देखा गया कि चोरो के द्वारा कमरे का ताला तोड़कर एमडीएम भोजन के लिए रखे गए चार बोरा चावल की चोरी हो गई है। उन्होंने घटना की सूचना विभागीय अधिकारी को देते हुए मार्ग दर्शन मांगा है। इधर स्कूल में चोरी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...