कोडरमा, जून 14 -- जयनगर, निज प्रतिनधि। कोडरमा-कोवार मुख्य मार्ग के सम्राट होटल के समीप संचालित विजडम प्लस टू एजुकेशन एकेडमी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कार्यालय में आग लगा दी गई। इसमें विद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, रजिस्टर, फाइलें, कुर्सियां, टेबुल आदि जलकर खाक हो गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्वरूप कुमार यादव ने कोडरमा थाना में लिखित आवेदन देकर इसे साजिश करार दिया है। आवेदन में बताया है कि कि 15 जून तक ग्रीष्मावकाश चल रहा था। 16 जून को पुनः विद्यालय नियमित रूप से संचालन होना था। जब सफाईकर्मी वहां पहुंची तो आग लगने की जानकारी मिली, जबकि दो दिन पहले तक सबकुछ सही था। विद्यालय के प्राचार्य ने इस घटना को लेकर मामले का उचित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...