गाजीपुर, अगस्त 29 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक विद्यालय करीमुद्दीनपुर प्रथम में मंगलवार को अध्यापक की लापरवाही से पांच साल का बच्चा कक्षा के अंदर बंद हो गया। ग्रामीणों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो फोन कर प्रधानाध्यपक को बुलाया और फिर ताला खोलकर बच्चे को निकाला गया। परिजनों ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। करीमुद्दीनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम की प्रभारी प्रधानाध्यापक सुमन गुप्ता मंगलवार को छुट्टी होने पर पति के साथ मिलकर विद्यालय के कमरों का ताला लगाकर चली गई। विद्यालय के कमरा नंबर दो में कक्षा एक का छात्र पांच वर्षीय सारांश पुत्र श्रवण कुमार बेंच पर सोता रह गया था। दो घंटे बाद बच्चे की जब नींद खुली तो कमरा बंद होने पर वह जोर जोर से चिल्लाने लगा। पास से गुजर रहे बस्ती के लोगों ने आवाज सुनी तो स्कूल की चारदिव...