बोकारो, जनवरी 1 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के जोमगोडिया स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाई गई। उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद ढुल्लू महतो, प्राचार्य विकास तिवारी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। नृत्य, गीत सहित नाटक के माध्यम से झारखंड की संस्कृति, नशा मुक्ति, सभ्यता की प्रस्तुति रही। बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण सहित आमजन जीवन पर होते प्रभाव आदि पर विद्यार्थियों की प्रस्तुति की मुख्य अतिथि ने सराहना किया। अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ बच्चों को समाजिक ज्ञान में आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों में ...