गंगापार, अगस्त 28 -- विकास खंड जसरा के परिषदीय विद्यालय सरसेंडी के पांच पोल का तार बुधवार रात चोर काट कर उठा ले। चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। विगत एक वर्ष पूर्व सरसेंड़ी विद्यालय में विद्युत विभाग द्वारा कुल ग्यारह पोल के द्वारा तार खींचकर सप्लाई करने का टेंडर चंद्रमोहन कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया। जिसके एवज में शिक्षा विभाग द्वारा करीब तीन लाख रुपए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को दिया गया था। टेंडर प्राप्त करने वाली कंपनी ने विद्यालय के पास तक तार एवं खंभे गाड़ दिए किंतु वर्ष भर बीतने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं लगाया। शिक्षा विभाग के द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया। लाइन चालू न होने के कारण मौका पाकर चोरों ने पांच पोल के तार पर हाथ साफ कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...