पूर्णिया, अगस्त 21 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पलसा की लचर व्यवस्था को लेकर दर्जनों छात्रों सहित अभिभावकों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। रंजीत कुमार, कंचन कुमार, नीरज कुमार, संजीत कुमार, अजमल, अनस आदि सहित उनके साथ पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि इस विद्यालय की लचर व्यवस्था से सभी परेशान हो चुके है। इस विद्यालय में न तो पढ़ाई ही अच्छी तरह से हो रही है और न ही मेन्यू के अनुसार एमडीएम का संचालन किया जा रहा है। शिक्षक केवल कुर्सी पर बैठकर मोबाइल देखकर समय काट रहे हैं। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विपिन पासवान ने बताया कि उन्हें विद्यालय की शिकायत की खबर मिली है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। वहीं मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी ने भी छात्रों को उ...