हाथरस, मई 16 -- फोटो-46, 47, 48, 49 स्कूल की मान्यता आठवीं की, चल रहीं हाईस्कूल-इंटर की कक्षाएं मुरसान। मुरसान के नई बस्ती में आठवीं तक मान्यता प्राप्त गायत्री देवी पूर्व विद्यालय में कक्षाओं में भी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। जिन स्कूलों के पास मान्यता नहीं हैं वे बच्चों का दाखिला तो करा लेते हैं मगर रिजल्ट दूसरे स्कूलों के नाम का जारी करते हैं। वहीं,शिक्षा विभाग इस बात से अंजान बना हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि सरकारी अफसरों और शिक्षा विभाग के संज्ञान में होने के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। नौ से लेकर बारह तक गैर मान्यता प्राप्त इस खेल से अभिभावक अनभिज्ञ हैं। इससे छात्रों का भविष्य अंधकार में फंसता दिख रहा है।मुरसान में आठवीं की मान्यता लेकर इंटर तक की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। सालों से चल रहे अटैचमेंट के...