गंगापार, अक्टूबर 13 -- करछना के घोड़ेडीह गांव में स्कूल निर्माण के लिए सुरक्षित भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ग्राम प्रधान प्रियंका सोनकर की शिकायत पर तहसीलदार करछना द्वारा की गई जांच में पाया गया कि स्कूल के लिए सुरक्षित दर्ज भूमि पर कुछ लोगों ने सीमेन्ट के पिलर गाड़कर और चेन लिंक लगाकर कब्जा कर लिया है। जांच में यह भी सामने आया कि इस भूमि पर पहले भी विवाद हुआ था, लेकिन कार्रवाई अधूरी रह गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम करछना भारती मीणा ने नायब तहसीलदार पनासा और प्रभारी निरीक्षक करछना को निर्देशित किया है कि वे संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा तत्काल हटवाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें। एसडीएम ने कहा कि स्कूल जैसी सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएग...