शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- पुवायां, संवाददाता। उमरिया कल्यानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल का निर्माण काम एक बार फिर अटक गया है। स्कूल परिसर की जमीन तय होने के बावजूद निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ सका। गुरुवार को लेखपाल अजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मामले को अब राजस्व टीम के माध्यम से दोबारा पैमाइश कराकर स्पष्ट किया जाएगा, ताकि निर्माण कार्य बिना रुकावट के पूरा हो सके। स्कूल प्रबंधन के अनुसार बाउंड्री वॉल बनने से विद्यालय की सुरक्षा और व्यवस्था बेहतर होगी। बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाउंड्री निर्माण अत्यंत आवश्यक माना जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार शुक्ला ने कहा कि बाउंड्री वॉल निर्माण में आ रही सभी बाधाओं को दूर कर कार्य जल्द शुरू कराया ...