महाराजगंज, जुलाई 2 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सोनौली नगर पंचायत में स्थित कुनसेरवा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा त्रिपाठी ने बीएसए को पत्र भेजकर सड़क निर्माण में लगी पीएनसी द्वारा स्कूल की बाउंड्री वॉल बिना किसी सूचना के तोड़ने की शिकायत की है। साथ ही परिसर में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप भी मिट्टी में दबा दिए जाने की वजह से स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल का संकट गहराने की बात कही है। स्कूल के लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में लगी पीएनसी बिना किसी नोटिस या सूचना के स्कूल की बाउंड्री वॉल तोड़ कर सड़क निर्माण का कार्य कर रही है। प्रधानाध्यापिका ने मामले में अवगत कराते हुए बताया है कि बिना किसी सूचना के प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल तोड़ दी गई है। स्कूल शिक्षा ग्रहण करने पहुंच रहे विद्यार्थि...