मिर्जापुर, जनवरी 31 -- अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कोलना गांव स्थित राजकीय बालिका जूनियर हाईस्कूल के बाउंड्रीवाल को तोड़कर उसकी ईंट एएनएम सेंटर की बाउंड्रीवाल में लगाने पर शुक्रवार को बीएसए अनिल कुमार वर्मा के हस्तक्षेप पर रूक गया। एएनएम सेंटर के बाउंड्रीवाल निर्माण में कार्यदायी संस्था के घालमेल पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के पहल पर 17.25 लाख रुपये की लागत से जर्जर एएनएम के बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि कार्यदायी संस्था के अधिकारी व ठेकेदार की सांठगांठ से घालमेल किया जा रहा है। स्कूल की बाउंड्री तोड़ उसका ईंट एएनएम सेंटर में लगाने की जानकारी स्कूल के परिचारक रामचंद्र दीक्षित ने बीएसए को दी। इस पर बीएसए ने कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता एव संविदकार पर एफआईटार दर्ज कराने की धमक...