गोरखपुर, मई 11 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मोहनाग में एक नर्सरी स्कूल की बाउंड्रीवॉल गांव का मनबढ़ परिवार स्कूल की अपनी जमीन में नहीं चलाने दे रहा है। राजस्व लेखपाल व पुलिस के समझाने के बाद भी आमादा फौजदारी हो जा रहा है। स्कूल प्रबंधक ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर समाधान की मांग की है। मोहनाग गांव निवासी रामसकल उर्फ सत्येन्द्र यादव ने शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव पर ही अपनी जमीन में कक्षा 5वीं तक नर्सरी स्कूल चलाता है। स्कूल की एक ओर की बाउंड्री हो चुकी है। पूरब तरफ की बाउंड्री करा रहा है।जिसे निराधार गांव के ही रामदरश यादव पुत्र खेदू,व राजेश यादव पुत्र खेदू,व चुन्नु उर्फ अंशुमान यादव पुत्र रामदरश व राम आशीष पुत्र रामदरश रोक रहे हैं। जबकि जमीन गांव के ही शोभावती देवी पत्नी रामदरश पासवान की है। बाउंड्री अपने व...