कोडरमा, नवम्बर 4 -- कोडरमा। छतरबर स्थित मॉडल इंटरनेशनल स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल की है। विद्यालय समिति ने इस शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को Rs.10,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। विद्यालय के प्राचार्य शम्स तबरेज ने बताया कि यह स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को उनके अकादमिक प्रदर्शन, उपस्थिति और अनुशासन के आधार पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाना और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...