बेगुसराय, अप्रैल 6 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बाड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की नवनिर्मित चहारदीवारी की दीवार को शुक्रवार की रात तोड़ दिए जाने की घटना से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में शिक्षा विभाग अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध एफआईआर करवाने की तैयारी में जुटा है।बाड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रभारी एचएम फूल कुमारी, शिक्षिका शिव कुमारी, मनीषा कुमारी, शिक्षक अभिषेक कुमार आदि ने बताया कि बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 से सटे इस स्कूल में चहारदीवारी की निहायत जरूरी है। चहारदीवारी नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही थी। सड़क के बगल में स्कूल का खुला अहाता बच्चों के लिए खतरा बना हुआ था। इसी को लेकर स्कूल में पंचायत निधि से चहारदीवारी का निर्माण करवाया गया है। परन्तु, शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों द्वारा निर्माण के महज 48 घण...