नई दिल्ली, जनवरी 17 -- श्री गंगानगर जिले में स्थित एक स्कूल की दूसरी मंजिल से गिरकर 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई। छात्रा का नाम रमनदीप कौर था और उसकी उम्र 18 साल थी। रमनदीप की तबीयत काफी दिनों से ठीक नहीं थी इसके बावजूद वह बायोलॉजी प्रैक्टिकल एग्जाम देने आई थी। शुक्रवार को मां और भाई ही छात्रा को स्कूल लेकर पहुंचे थे और लैब के बाहर ही प्रैक्टिकल खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। कोतवाली थाना के कार्यवाहक थानाधिकारी रामेश्वरलाल बिश्नोई ने बताया कि 'पुरानी आबादी टावर रोड इलाके की रहने वाली एक छात्रा स्कूल बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से गिर गई। रमनदीप की तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन वह बायोलॉजी प्रैक्टिकल एग्जाम देने के लिए स्कूल आई थी। छात्रा की मां और भाई लैब के बाहर इंतजार कर रहे थे।'डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया रामेश्वरलाल बिश्नोई के म...