सहारनपुर, जुलाई 17 -- सरसावा कस्बे के एक निजी स्कूल में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कक्षा 9 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने स्कूल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। यह घटना प्रार्थना सभा शुरू होने से ठीक पहले करीब सवा सात बजे की है। छात्रा के नीचे गिरते ही स्कूल स्टाफ और शिक्षक दौड़े और आनन-फानन में छात्रा को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। छात्रा के दोनों पैरों में फ्रैक्चर है। स्कूल प्रबंधन के अनुसार, छात्रा तीन दिन बाद स्कूल आई थी। उसने अपनी कक्षा में बैग रखा और बिना किसी को कुछ बताए स्कूल की दूसरी मंजिल की ओर चली गई। कुछ ही पलों में उसने नीचे छलांग लगा दी। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल एंबुलेंस...