बरेली, दिसम्बर 2 -- बरेली। संपत्ति विवाद के बीच स्कूल की दीवार तोड़ने की कोशिश की गई और विरोध पर पथराव किया गया। इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सिविल लाइंस निवासी अजीत कुमार का कहना है कि वह बंगला नंबर 176 में सेंट मैरीज स्कूल संचालित करते हैं। मनोज सक्सेना, उसके बेटे ऋषि उर्फ कार्तिक सक्सेना और उसकी बेटी कशिका ने 30 नवंबर की रात उनके स्कूल की दीवार तोड़ने की कोशिश की जबकि संपत्ति विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। चौकीदार की सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग गए। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। इसके बाद सोमवार को आरोपियों ने फिर से दीवार तोड़ने की कोशिश की, जिसका उन लोगों ने विरोध किया तो पथराव किया गया। उनकी सूचना पर पुलिस पहुंची और फिर तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस मामले की जांच कर...