बलिया, मई 19 -- नगरा। कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार पर शनिवार को सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय की अव्वल छात्रा सृष्टि तिवारी को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा विद्यालय परिवार सृष्टि के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। कहा कि हमें गर्व है अपने होनहार छात्र-छात्राओं पर, जिन्होंने विद्यालय के साथ हम सबों का सर गर्व से ऊंचा करने का अवसर दिया है।अव्वल आयी छात्रा सृष्टि तिवारी ने बताया कि आगे की पढ़ाई आईएएस की होगी जिससे देश के लिए कुछ बेहतर कर सकू। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधिका रीता सिंह, निदेशक अंशुमन सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. वेद प्रकाश तिवारी, उपप्रधानाचार्य आरपी पांडेय, एडमिन प्रियंका सिंह, संजीव तिवारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...