मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय जयप्रकाश नगर का सोमवार को प्रखंड एमडीएम प्रभारी नवग्रह नारायण सिंह नवेंदु ने निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में अनियमितता पाई गई है। एमडीएम प्रभारी ने 12 बिंदुओं पर हेडमास्टर से शोकॉज करते हुए पीएम पोषण योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को जांच रिपोर्ट भेजी है। एमडीएम प्रभारी ने जांच रिपोर्ट में बताया है कि एमडीएम पंजी कार्यालय में अद्यतन नहीं पाया गया, जिस कारण चावल का वास्तविक आकलन नहीं हो सका। 9 सितंबर के बाद चखना सह गुणवत्ता पंजी संधारित नहीं की गई है। 24 नवंबर को छात्र की उपस्थिति 68 पाई गई है, जबकि औसत उपस्थिति 111 है। विद्यालय के किसी शिक्षक द्वारा पाठटीका नहीं लिखा जा रहा है। वर्ग कक्ष में डायरी, होमवर्क या क्लास वर्क पर शिक्षकों द्वारा कार्य नहीं किया जा रह...