लातेहार, मार्च 21 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मुरु मध्य विद्यालय की सोलर जलमीनार लगभग दो महीने से खराब है। उस जलमीनार से पानी सप्लाई बंद हो गई है। इससे छात्रों को काफी दिक्कत हो रही है,लेकिन उसे ठीक कराने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। शिक्षको के अनुसार स्कूल परिसर में दो चापानल है,उसी से छात्र किसी तरह अपनी प्यास बुझाते हैं। जल मीनार जब ठीक थी तो रसोईया को मध्याह्न भोजन बनाने और छात्रों को काफी सहूलियत होती थी। सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि काफी दिन से जलमीनार के खराब होने के बावजूद इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। खराब जलमीनार का रिपेयर कराने में उदासीनता बरती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...