गढ़वा, दिसम्बर 22 -- कांडी, प्रतिनिधि। हाईकोर्ट के निर्देश पर सोमवार को थाना क्षेत्र के गाड़ाखुर्द पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय सुंडीपुर की सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। अंचलाधिकारी राकेश सहाय के देख रेख में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। राजकीय मध्य विद्यालय सुंडीपुर के जमीन को गांव के 11 लोग सुरेश राम, बुधन पासवान, मधैया कुंवर, जितकेश्वर पासवान, बैजनाथ मिस्त्री, नंदू पासवान, नवनीत मेहता, अमित चौधरी, प्रमोद प्रजापति, उदल ठाकुर व योगेंद्र ठाकुर ने अवैध रूप से झुगी झोपड़ी, गुमटी, होटल, सैलून लगा कर वर्षो से कब्जा कर रखा था। उक्त भूमि से अवैध कब्जा हटाने को लेकर अंचल द्वारा कई बार नोटिस दिया जाता रहा किसी ने भी कब्जा को नही हटाया गया था।कई बार उक्त भूमि का अंचल अमीन के द्वारा मापी भी किया गया था। उक्त भूमि पर कब्जा कि...