बिहारशरीफ, अगस्त 26 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सामने सरमेरा आदर्श मध्य विद्यालय के मुख्य रास्ते पर अवैध तरीके से दबंग ने दरवाजा खोल दिया है। साथ ही स्कूल के रास्ते पर पानी बहा दिया है। पानी बहते रहने से छात्रों व शिक्षकों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। 1932 से इस स्कूल मुख्य रास्ता सरमेरा बाजार पथ से पश्चिम दिशा की ओर जाती है। यह रास्ता सिर्फ इस स्कूल का है। कुछ साल पहले तक इस तरफ दरवाजा नहीं था। प्रधानाध्यापक अनिल पासवान ने बताया कि हमारे आने से पहले से ही रास्ता खोला गया है। जलजमाव व कीचड़ को देखते हुए पत्थर का डस्ट डालकर रास्ता को ठीक किया गया है। सरमेरा बाजार निवासी विकास कुमार, रमेश कुमार, रामप्रवेश प्रसाद व अन्य ने डीएम कुंदन कुमार से अविलंब स्कूल के जमीन पर खोले गए दरवाजा को बंद करवाने और इस मार्ग की पीसीस...