लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- बांकेगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत रोशन नगर में उच्च प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जा कर रास्ता बनाए जाने और अवैध प्लाटिंग किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में प्रशासनिक स्तर पर की गई शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। मामले की शिकायत एसडीएम से की गई है। बताते हैं कि 22 नवंबर को आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर संबंधित लेखपाल दिनेश वर्मा द्वारा जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है, उसे शिकायतकर्ता और ग्रामीणों ने तथ्यहीन और भ्रामक बताया है। रिपोर्ट में मौके पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे या रास्ते की मौजूदगी से इनकार किया गया है, जबकि ग्रामीणों और पूर्व ग्राम प्रधानों का कहना है कि वास्तविक स्थिति इससे बिल्कुल अलग है। ग्रामीणों के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्य...