अयोध्या, जुलाई 22 -- तारुन। स्कूल की जमीन पर किये जा रहे अवैध कब्जे को रूकवाने के लिये प्रबन्धक ने जिलाधिकारी सहित उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। मामला थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चरावा सके संजीव मिश्रा ने बताया कि गांव में उनकी गाटा संख्या 652 ड राजस्व अभिलेख में दर्ज है। जिसपर स्कूल का सांस्कृतिक सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उसी जमीन पर गांव के एक व्यक्ति द्वारा मकान की दीवाल तोड़कर अवैध तरीके जमीन पर कब्जा करने की नीयत से दरवाजा लगा लिया। जब मना किया तो उसने अधिकारियों में अपनी पकड़ बताकर कब्जा करनें की बात कही। उनके कब्जे को जमीन को बंजर,ग्राम समाज बता कर लेखपाल पर अनुचित जबाव वीपक्षी द्वारा बनाया जा रहा है। जबकि उसी जमीन के आसपास नाली,तालाब जमीन पर अवैध कब्जा जमाया गया है। ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि सरकारी ...