गिरडीह, मई 18 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बरमसिया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय झांझ की जमीन पर अतिक्रमण कर कच्चा मकान बनाने के मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीसी से मिलकर स्कूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है। इसके पूर्व शुक्रवार को झांझ के ग्रामीणों ने सीओ के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय झांझ की जमीन जिसकी खाता सं. 17, प्लॉट सं. 767 है। गांव के ही मंटु दास, बालदेव दास, मोहन दास, लक्ष्मण दास, सुकदेव दास, मनु दास, लखन दास, सोनू दास, बिनोद दास, जीवलाल दास, प्रकाश दास एवं बुधन दास के द्वारा बुनियाद कोड़कर तेज गति से काम करते हुए जमीन हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। ये लोग सरकारी बंदोबस्ती जमीन की आड़ में विद्यालय की जमीन हड़पने की फिराक में है...