गिरडीह, मई 10 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बरमसिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झांझ की जमीन को अतिक्रमण कर कच्चा मकान बनाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस पर शुक्रवार को सीओ ने स्थल पर जाकर अतिक्रमण कर कच्चा मकान बना रहे लोगों को काम रोकने एवं जमीन का कागजात लेकर अंचल कार्यालय बुलाया परन्तु अतिक्रमण कर रहे प्रकाश दास, जीवलाल दास, मंटू दास, चानो दास, सुरेश दास सहित अन्य लोग सीओ एवं पुलिस कर्मी की मौजूदगी में ही कायत करनेवाले ग्रामीणों पर लाठी-डंडे लेकर दौड़ गए। हलांकि पुलिस कर्मियों ने उनलोगों को खदेड़ा तब जाकर वेलोग वहां से भागे। सीओ भी अपनी गाड़ी से उतरकर मौके को संभाला। विनोद प्रसाद कुशवाहा,अनिल कुमार, प्रवीण प्रसाद वर्मा, नुनू वर्मा ने बताया कि सीओ ने स्थल पर आकर स्कूल की जमीन पर कच्चा...