बांका, सितम्बर 2 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड अंतर्गत भीखनपुर पंचायत के बिद्दू बिशनपुर गांव के स्कूल की जमीन की बंदोबस्ती कर दिए जाने के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल परिसर में अधिकारियों के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण गीता देवी, रेखा देवी, रूक्मिणी देवी, शबनम देवी, प्रकाश मंडल, प्रमोद पासवान, कुलदीप पासवान, मंटू मंडल आदि ने बताया कि गांव में जिस जमीन पर स्कूल का भवन, खेल मैदान, छठ घाट, सामुदायिक भवन एवं शिव मंदिर है, स्थानीय अधिकारियों ने उसी जमीन की बंदोबस्ती कर गांव की दो महिलाओं के नाम जमीन का पर्चा निर्गत कर दिया है। इसकी जानकारी ग्रामीणों को तब मिली जब अमीन ने शनिवार को जमीन की नापी शुरू की। खेल मैदान की जमीन नापी की बात सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे तथा इस बंदोबस्ती का विरोध करने लगे। ग्र...