रुडकी, अप्रैल 29 -- क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल के कर्मचारी अक्षय कुमार निवासी भक्तोंवाली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कस्बे के मोहल्ला तेलियान निवासी दो युवक सावेज और रिजवान पिछले कई दिनों से स्कूल की छुट्टी के बाद गेट के बाहर खड़े हो जाते हैं। कॉलेज से निकल रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं। सोमवार को इसका विरोध करने पर दोनों युवकों ने पहले तो छात्राओं को जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित किया। इसके बाद छात्राओं के साथ मारपीट की। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुटता देख दोनों आरोपी मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...