हापुड़, अगस्त 8 -- रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में नगर के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने गुरुवार को सीओ वरुण मिश्रा को राखी बांधकर उनकी लंबी आयु और सुरक्षा की कामना की। छात्राएं परंपरागत पोशाक में सीओ कार्यालय पहुंचीं और पूरे विधि-विधान से राखी बांधते हुए तिलक कर मिठाई खिलाई। विद्यालय समिति के पदाधिकारी सोनू गर्ग के साथ बृहस्पतिवार को छात्राओं ने सीओ कार्यालय पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। इस अवसर पर छात्राओं ने न केवल सीओ की रक्षा की कामना की, बल्कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की। छात्राओं की इस स्नेहभरी पहल से माहौल भावुक और उत्साहपूर्ण हो गया। सीओ वरुण मिश्रा ने छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे संस्कार समाज को जोड़े रखने का कार्य करते...