गोड्डा, जुलाई 24 -- बसंतराय। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के सुस्ती पंचायत अंतर्गत महेशपुर गांव स्थित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की करीब नौ से दस छात्राएं सोमवार को करीब रात्रि के 8 बजे अचानक से बीमार पड़ गई। विद्यालय की वार्डन सुनिता कुमारी ने बीमार छात्राओं के अभिभावकों को सूचना देते हुए त्वरित कार्रवाई कर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी झोलाछाप डॉक्टर से सम्पर्क किया साथ ही वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए सारी बातों से भी अवगत कराया। फिर एम्बुलेंस को कांल कर विद्यालय बुलाया गया। इसके बाद बिमार छात्राओं के अभिभावक भी सुचना पाकर अनान फनान में विद्यालय पहुंचे। इसी बीच विद्यालय पहुंचे अभिभावकों ने जम कर हंगामा भी किया। फिर सभी बिमार छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सको ने बीमार छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कर ...