बक्सर, नवम्बर 1 -- युवा के लिए --- उपेक्षित प्राथमिक विद्यालय बलबतरा का भवन है जर्जर स्कूल तक पहुंचने के लिए नहीं है पक्की सड़क फोटो संख्या- 39, कैप्सन- बदहाल पड़ा सिमरी प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय बलबतरा। चक्की/कृष्णाब्रह्म, एक संवाददाता। कठार पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बलबतरा की हालत इतनी खराब है कि छात्र-छात्राएं प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर पठन-पाठन करने के लिए जा रहे हैं। गांव से स्कूल तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क भी नहीं है। बच्चे कीचड़ से सनी पगडंडी होकर स्कूल तक पहुंचते हैं। बरसात के दिनों में यह रास्ता फिसलन के कारण और भी खतरनाक हो जाता है। विद्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। दीवारों में दरारें पड़ने के साथ बरसात में छतों से लगातार पानी टपकता रहता है। कभी भी भवन ध्वस्त हो सकता है। छात्र-छात्राएं भय एवं खौफ के साए म...