हरिद्वार, सितम्बर 13 -- प्राथमिक विद्यालय नंबर 34 में शनिवार को एक कमरे की छत और दीवारें भरभरा कर गिर गई। इस दौरान 122 बच्चे बगल में बने नए कमरों में पढ़ाई कर रहे थे। इस वजह से सभी बच्चे सुरक्षित रहे। शनिवार को प्राथमिक स्कूल 34 के एक कमरे की छत और दीवारें जमींदोज हो गई। हादसे के दौरान कमरे के पास बने अन्य कमरों की दीवारों में दरारें आ गई। स्कूल में पांच कमरे जर्जर हालत में है। इन पांच में से शनिवार को एक कमरा गिर गया। बाकी बचें चार कमरों के भी गिरने का खतरा बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...